ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के मतदाता की उस नब्ज को पकड़ते जा रहे है जिसके चलते शिवराज सिंह चौहान तीसरी बार अपनी पार्टी की सरकार बनायी थी लेकिन 2018 में उन्ही के हथियार से कांग्रेस उन्हें जवाब दे सकती है...
इसकी शुरुआत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सत्याग्रह से कर भी दी है ग्लेमरस चेहरे के इस युवा नेता को मीडिया से लेकर युवा सब तरजीह देते नजर आ रहे है सिंधिया ने अपने आरामगृह में सिर्फ एक खटिया ,मटका और पंखा रखा है जबकि सी एम् जब उपवास पर बैठे थे तब उनके लिए AC रूम तैयार हुआ था ...सी एम् मन्दसौर में पुरे समय सुरक्षा घेरे में रहे जबकि सिंधिया कई घंटो तो भीड़ के बीच में रहे ...सिंधिया छोटे से बड़े मीडिया से सीधे चर्चा करते रहे वही सी एम् शिवराज मीडिया से बचते रहे ...हालांकि पिछले 10 सालो का इतिहास तो यही कहता है की शिवराज ने अपने राजनैतिक जीवन में बड़े बड़े महारथियों को पटखनी दी है देखना ये होगा की सिंधिया क्या इतिहास बदल पाते हैं
इसकी शुरुआत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सत्याग्रह से कर भी दी है ग्लेमरस चेहरे के इस युवा नेता को मीडिया से लेकर युवा सब तरजीह देते नजर आ रहे है सिंधिया ने अपने आरामगृह में सिर्फ एक खटिया ,मटका और पंखा रखा है जबकि सी एम् जब उपवास पर बैठे थे तब उनके लिए AC रूम तैयार हुआ था ...सी एम् मन्दसौर में पुरे समय सुरक्षा घेरे में रहे जबकि सिंधिया कई घंटो तो भीड़ के बीच में रहे ...सिंधिया छोटे से बड़े मीडिया से सीधे चर्चा करते रहे वही सी एम् शिवराज मीडिया से बचते रहे ...हालांकि पिछले 10 सालो का इतिहास तो यही कहता है की शिवराज ने अपने राजनैतिक जीवन में बड़े बड़े महारथियों को पटखनी दी है देखना ये होगा की सिंधिया क्या इतिहास बदल पाते हैं

No comments:
Post a Comment