Saturday, June 17, 2017

दिग्गविजय सिंह करेंगे नर्मदा यात्रा !

सूत्रो के मुताबिक कांग्रेस महासचिव दिग्गविजय सिंह ने सोनिया गांधी को पत्र लिखाकर नर्मदा यात्रा करने की अनुमति मांगी है उन्होंने कहा है की वो इस यात्रा से सी एम् शिवराज की नर्मदा यात्रा की पोल खोलेंगे...माना जा रहा है की कांग्रेस की शिवराज को चौतरफा घेरने की रणनीति के तहत अब दिग्गविजय सिंह मैदान में कूदे हैं 

No comments: