मध्य प्रदेश में प्रशासनिक चूक से हुए मन्दसौर गोलीकांड का कांग्रेस सियासी रंग देने में जुटी है और सरकार इसके चलते मुश्किल में नजर आ रही है हालात ये है की जब सी एम् शिवराज आज मृतक किसानो के परिजनो से मिलने पहुंचे तो हर गाँव में किसानो का आक्रोश साफ़ झलक रहा था आलम ये था की सी एम् शिवराज किसी भी गाँव में पांच मिनिट से ज्यादा नहीं रुक पाये ...बरखेड़ा पंथ में जब शिवराज मृतक इंसान अभिषेक पाटीदार के घर पहुंचे तो किसानो ने उनकी गाडी को रोका और नारेबाजी की ..इसके पहले में भी शिवराज जब गोलीकांड में अपनी जान गंवाने वाले घनश्याम धाकड़ के घर पहुंचे तो उनके ताऊजी ने उनसे एक ही सवाल किया की आप हमारा बच्चा कैसे वापिस करोगे उन्होंने मीडिया से बात में ये भी खुलासा किया की अब भी कई किसान लापता है ....किसानो के आक्रोश को देखते हुए सी एम् को एक तगड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया ...लेकिन जिस तरह का माहौल पुरे मालवा में है उससे साफ़ जाहिर है की प्रशासन को अभी बेहद सावधानी और चुस्ती रखनी होगी ...सी एम् शिवराज के दौरे के उलट सिंधियां ने यहां आंदोलन में खूब समय दिया और खुलकर भीड़ में गए जिससे साफ़ है की ये सियासी तूफ़ान सरकार और बी जे पी दोनों की चिंताए बढ़ाने वाला है
No comments:
Post a Comment