Thursday, May 18, 2017

नहीं रहे अनिल माधव दवे ,चौतरफा शोक

#anil madhav dave
केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे का दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली एम्स में निधन हो गया ...पी एम् मोदी ने उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया है..दवे को पूरा देश नर्मदा सेवक और एक पर्यावरणविद् के रुप में जानता आया है सी एम् शिवराज ..पूर्व केंद्रिय मंत्री कमलनाथ ने भी उनके निधन पर शोक जताया है

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं कल शाम को अनिल दवे जी के साथ था, उनके साथ नीतिगत मुद्दों पर चर्चा कर रहा था. उनका निधन मेरा निजी नुकसान है. उन्हें लोग जुझारू लोक सेवक के तौर पर याद रखेंगे. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वह काफी जुझारू थे.

दवे का जन्म छह जुलाई 1956 को उज्जैन के भदनगर में हुआ था. इंदौरा के गुजराती कॉलेज से एम कॉम करने वाले अनिल शुरुआत से ही आरएसएस से जुड़े हुए थे और नर्मदा नदी बचाओ अभियान में काम कर रहे थे. वह राज्यसभा में साल 2009 मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

जल संसाधन समिति और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार समिति में भी थे. ग्लोबल वार्मिंग पर संसदीय समिति के भी वह सदस्य रह चुके हैं.

No comments: