Wednesday, May 17, 2017

कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के सचिव बने प्रभात झा

बी जे पी के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल ने आज भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट  की बैठक ली ..बैठक में बी जे पी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा भी शामिल हुए ...कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट का पुनर्गठन भी किया गया है जिसमे कैलाश जोशी को अध्यक्ष और प्रभात झा को सचिव बनाया गया है साथ में नंदकुमार सिंह चौहान और हेमन्त खंडेलवाल सदस्य बनाये गए है म्हटवॉर्न बात ये है की मध्य प्रदेश में बी जे पी के वित्तीय प्रबंधन को ये ट्रस्ट ही देखता है ऐसे में हेमंत खंडेलवाल का कद इस रिसफल से पार्टी में और बढ़ गया है

No comments: