Monday, May 15, 2017

नर्मदा के प्रति हमने कर्तव्यों का पालन नहीं किया :मोदी

पी एम् मोदी आज नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के समापन कार्यक्रम में अमरकंटक  पहुंचे ..पी एम् मोदी ने कहा नर्मदा ने हमें हजारो साल से बचाया है नर्मदा परिक्रमा करने से अहंकार दूर होता है उन्होंने माना की नर्मदा के  प्रति हमने कर्तव्यों का पालन नहीं किया , इसके पहले सी एम् शिवराज ने अपना सम्बोधन दिया
नमामि देवी नर्मदे यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीएम शिवराज सिंह के साथ हेलिकॉप्टर से अमरकंटक में सभा स्थल के पास पहुंचे।  
मुख्यमंत्री शिवराज का सम्बोधन 
-प्रदेश में यूकेलिप्टस के पेड़ हटाकर साल, बरगद, महुंआ और अन्य पेड़ लगाए जाएंगे। 
-यूकेलिप्टस के पेड़ पानी को भाप बनाकर उड़ा देते हैं।
- उज्जवला योजना से पेड़ और लकड़ी बचेगी। 
-प्रदेश में 18 शहर नर्मदा के किनारे है, यहां 18 ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। 
-जबलपुर के प्लांट के लिए टेंडर हो गया है। 
सीएम- नर्मदा को सबसे स्वच्छ नहीं बनाएंगे 
सीएम- नर्मदा के लिए किये गए कार्य जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेंगे 
सीएम-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनेगा भारत 
-सीएम-रेत के कारण नर्मदा की छाती छलनी नहीं होने दी जायेगी 
-सीएम- अमरकंटक का पूरा स्वरुप बदल दिया जाएगा
-सीएम-प्रदेश की सहायक नदियों को भी संरक्षित किया जाएगा

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नर्मदा सेवा यात्रा के समापन कार्यक्रम में पहुचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और फागण सिंह कुलस्ते  स्वामी अवधेशा नंद के अलावा -----प्रभारी मंत्री संजय सतेंद्र पाठक भी है मंच पर मौजूद
-Cm शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार चौहान भी है मंच मौजूद
-प्रदेश के वन मंत्री गौरी शंकर शेजवार ने दिया स्वगत भाषण                        
-अमरकंटक को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शार्ट फ़िल्म का प्रस्तुति कारण किया गया

No comments: