Monday, May 15, 2017

नमामि देवी नर्मदा यात्रा में शामिल हने जा रहे लोग हादसे के शिकार ,तीन की मौत 42 घायल

अमरकंटक-नमामि देवी नर्मदे यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने जा रही बस देर रात लगभग 4 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 लोगो की मौत हो गई है। वही 42 लोग घायल हे। घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना करंजिया थाना के रामनगर की हे। अमरकंटक में आज नमामि देवी नर्मदे यात्रा का समापन होना है। समापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। करीब 6 लाख से अधिक लोग भी यात्रा के समापन में शामिल होंगे। वही समापन समारोह में शामिल होने जा रही उत्तरप्रदेश के झासी की बस क्रमांक यूपी-93-एटी-9663 बस अनियंत्रित होकर पलट गई।बस पलटने से आजाद तिवारी पंचायत सचिव विलायत कला कटनी,पंसुखरा साहू सचिव, योगेश निवासी बढार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायलो का इलाज करंजिया स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

No comments: