Tuesday, May 16, 2017

बी जे पी का आंतरिक सर्वे:एम पी मे मोदी के कारण बी जे पी मजबुत लेकिन शिवराज की लोकप्रियता मे भारी कमी !

सुत्रो के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की सेंट्रल बाडी ने जिन राज्यो मे 2018 मे चुनाव होने है उनके लिये आंतरिक सर्वे करवाया है जिसके मुताबिक मध्य प्रदेश मे अभी भी बी जे पी को टक्कर देने की स्थिति मे कोई भी दुसरी पार्टी नही है लेकिन पार्टी की सबसे बडी चिंता शिवराज है जिनको लेकर पुरे प्रदेश मे काफी विरोध बढा है ....सर्वे के मुताबिक नरेंद्र मोदी और पार्टी की लोकप्रियता के चलते बी जे पी मध्य प्रदेश मे फिर एक बार मजबुती से सरकार बनाने की स्थिति मे है ....सर्वे के मुताबिक गुजरात और हिमाचल प्रदेश मे भी बी जे पी के लिये ज्यादा चिंताये नही है लेकिन कमोबेश गुजरात मे भी बी जे पी को सी एम प्रोजेक्ट करने के लिये नये चेहरे की जरुरत पड सकती है ....मध्य प्रदेश को लेकर विधानसभावार सर्वे भी किया गया है जिसके मुताबिक सी एम शिवराज की लोकप्रियता उनके गृह क्षेत्र बुधनी मे भी बेहद घटी है वही विदिशा मे उनकी लोकप्रियता बढी है 2013 के चुनावो के आधार पर तैय्यार तुलनात्मक रिपोर्ट मे  नरेला से विश्वास सारंग ,बैतुल से हेमंत खंडेलवाल ,दतिया से नरोत्तम् मिश्रा ऐसे तीन विधायक है जिनकी लोकप्रियता मे इनके क्षेत्रो मे बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है ..एम पी टाईम्स विधानसभावार जल्द ही सभी विधांसभाओ की सर्वे रिपोर्ट आपको बतायेगा हालंकि कांग्रेस के लिये इस रिपोर्ट के मुताबिक कुछ भी राहत भरा नही है सिर्फ मध्यांचल, विंध्य और महाकौशल मे कांग्रेस की 6 से 7 सीटे बढ रही है लेकिन उसे उससे ज्यादा घाटा मालवा निमाड मे हो रहा है ...इस सर्वे मे आम आदमी पार्टी को लेकर भी राय ली गयी है जो अपनी मौजुदगी का एहसास जरुर करवा रही है लेकिन फिलहाल उसे कही कोई सीट पर जीत का दावेदार नही बताया गया है .......हिमाचल प्रदेश मे 68 सीटो मे से बी जे पी 41 सीटो पर जीत तय मान रही है वही गुजरात मे 182 सीटो मे से बी जे पी को 126 सीटो पर जीत की उम्मीद है ....छत्तीसगढ मे कांग्रेस को बी जे पी मुकाबले मे मान रही है वही राजस्थान मे भी बी जे पी को कांग्रेस टक्कर देने की स्थिति मे है इस सर्वे के मुताबिक सबसे बडी बात ये है की सभी राज्यो मे मोदी की लोकप्रियता ही बी जे पी के लिये  सबसे बडा फेक्टर होगी  ......

No comments: