Wednesday, May 17, 2017

काम कर गया अरुण यादव का चुनावी फंडा ,टल गयी कमलनाथ के नाम की घोषणा !

अरुण यादव ने राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद आल इस वेल की बात कही है और बताया जा रहा है की सितम्बर तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कराने का फार्मुला देकर यादव ने कोशिश की है की कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा फिलहाल टल जाये ....यादव के करीबी तो ये दावा भी कर रहे है की अरुण यादव को हाईकमान ने 2018 के विधानसभा चुनाव तक हरी झंडी दे दी है लेकिन खबर ये आ रही है की सोनिया गांधी राहुल के इस निर्णय से सहमत नही है और वो कमलनाथ को पहले ही ये वादा कर चुकी है की उन्हे 2018 के लिये एम पी मे अध्यक्ष बनाकर पुरी तरह फ्रीहेंड कर दिया जायेगा ....इसी बीच सिंधिया खेमे ने भी ताकत लगायी है और दिग्ग्विजय अपनी रणनीती के तहत गुपचुप अरुण यादव का साथ दे रहे है लेकिन कांग्रेस हाईकमान के इस निर्णय से अधिकांस कांग्रेस कार्यकर्त्ता और विधायक खुश नही है यही कारण है की 15 मई की महत्वपुर्ण बैठक मे शामिल नही हुये है पहले भी 42 विधायक कमलनाथ के समर्थन मे हाईकमान को पत्र लिख चुके है ऐसे मे माना जा रहा है की आने वाले दिनो मे कांग्रेस मे एक बडा विस्फोट हो सकता है .....

No comments: