Sunday, May 14, 2017

सोशल मीडिया की खबरों का प्रसारण से पहले परीक्षण जरुरी : सुमित अवस्थी

नारद जयंती पर आयोजित व्याख्यान में मशहूर पत्रकार सुमित अवस्थी ने कहा की हम सार्थकता से ज्यादा सफलता को याद रखते है लेकिन हमें इसे बदलना होगा ..सुमित अवस्थी ने इस दौरान अपने शुरूआती अनुभव भी सुनाये...उन्होंने कहा की मैंने शुरूआती दिनों में  " सो कालड " इंटर्नशिप की जिसमे शुरू के 11 महीने मुझे कुछ भी पैसे नहीं मिले..सुमित ने जब ये बात कही तब मंच पर जी न्यूज  की तात्कालीन कर्ताधर्ता उमेश उपाध्याय भी मौजूद थे और उन्होंने मुस्कुराते हुए सुमित से इसके लिए क्षमा मांग ली ...हालांकि सुमित ने ये बात सार्थकता और सफलता के लिए अतिरिक्त प्रयासों की जरुरत बताते हुए कही थी
  सुमित ने लोगो को इस बात के लिए भी आगाह किया की सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सामाजिक संदेशो को बिना परीक्षण के आगे न बढाए ..मीडिया को भी चाहिए सोशल मीडिया के कंटेंट्स का परीक्षण पहले जरूर करे...

No comments: