Monday, May 1, 2017

बी जे पी कोर ग्रुप की बैठक ख़त्म, 2018 के चुनावो को लेकर पहली बैठक,नहीं आये केंद्रीय मंत्री

2018 के विधानसभा चुनावो को लेकर BJP कोर ग्रुप की पहली बैठक आज सी एम् हाऊस में सम्पन्न हुयी बैठक में कोई भी केंद्रीय मंत्री शामिल नहीं हुआ जिसके चलते ये बैठक मात्र औपचारिकता बनकर रह गयी...सूत्रो के मुताबिक़ बैठक में आधे सदस्यों के ना आने पर विक्रम वर्मा ने सवाल उठाये हालांकि बी जे पी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की बैठक आनन् फानन में बुलाई गयी इसीलिए केंद्रीय मंत्री बैठक में शामिल नहीं हो पाये...

No comments: