हमने अक्सर फिल्मो में देखा है की नेता और मंत्रीयो के आने के लिए गाँवों में टेम्परेरी थाने और अस्पताल बनाये जाते है लेकिन एम् पी में राजधानी भोपाल के करीब कजलीखेड़ा गाँव में हकीकत में ये हुआ है आज यहां ग्रामोदय अभियान के लिए केंद्रीय मंत्री एम् जे अकबर आने वाले है अब विकसित गाँव दिखाने के लिए पुलिस चौकी तो जरुरी थी इसीलिए मात्र एक घंटे में ही पुलिस चौकी बना दी गयी है,..
No comments:
Post a Comment