सी एम शिवराज ने आज टिफीन कैबिनेट रखकर एक तीर से कई निशाने कई है ...एक तरफ आज से कांग्रेस बुधनी मे चौपाल लगाने वाली है लेकिन सी एम शिवराज ने टीफीन कैबिनेट बुलाकर कही ना कही शीर्ष मीडिया को अपने पास रोकने की पाजिटिव कोशिश की है वही लम्बे समय से चली आ रही कैबिनेट की आपसी खींचतान को भी कम करने का प्रयास किया है ...इन दिनो सी एम शिवराज के मंत्री गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा से सम्बंधो मे खटास की खबर आ रही है और संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी रामलाल ने इसे जल्द से जल्द दूर करने की सख्त हिदायत दी है ..अब सी एम एक बार फिर मिल बांटॅकर भोजन कर इस समस्या से निजात पाना चाहते है ...इस टिफ़ीन कैबिनेट के साथ मैराथन बैठक भी होगी जिसके चलते मंत्रीयो और अफसरो को आपस मे समन्वय बढाने का मौका मिलेगा ...यानि शिवराज एक बार फिर एक ही कमान से एक ही बार मे कई तीर चलाने की कोशिश मे है देखना ये है की अब इसमे से कितने तीर निशाने पर लगेंगे ...

No comments:
Post a Comment