Tuesday, March 14, 2017

फटनेवाला है मोदी का पॉलिटिकल बम !,कमलनाथ ने मोदी को बताया राहुल से ज्यादा राजनैतिक रूप से परिपक्व

पी एम् मोदी राहुल गांधी की तुलना में राजनैतिक रूप से ज्यादा परिपक्व है ये कहना है कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ का ...उनके इस बयान से दिल्ली के राजनैतिक गलियारों में खलबली मच गयी है इसके पहले MPTIMES ये खबर बता चुका है की कमलनाथ को अगर राहुल मध्य प्रदेश की कमान नहीं सौंपते है तो कमलनाथ बी जे पी में जा सकते है ,इसके लिए कई बड़े राजनैतिक घराने प्रयासरत है ...इस कोशिश में वरुण गांधी और गडकरी भी लगे है ...वही खबर ये भी आ रही है की सिंधिया को अगले कुछ दिनों में एम् पी की कमान सौंप दी जायेगी...एक निजी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कमलनाथ ने जो कहा उससे साफ़ जाहिर है की इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता की कमलनाथ भाजपा में जा सकते है सूत्रो के हवाले  से हमने पहले ही बताया था की कमलनाथ ने AICC को एक डेडलाइन दे रखी है अगर ऐसा होता है प्रदेश में कांग्रेस के लिए अपना अस्तित्व बचाना मुश्किल हो जाएगा....

No comments: