मध्य प्रदेश के सी एम् शिवराज सिंह चौहान की किस्मत का फैसला कोयंबटूर में होने वाली संघ की महत्वपूर्ण बैठक में हो सकता है मार्च के तीसरे हफ्ते के प्रारम्भ में होनेवाली बैठक में अमित शाह भी भाग लेंगे...इस बैठक की अध्यक्षता मोहन भागवत करेंगे..सूत्रो के अनुसार संघ और पार्टी का बढ़ा वर्ग अब शिवराज को हटाने के पक्ष में है प्रदेश बी जे पी के कई नेता और केंद्रीय कैबिनेट के कई मंत्री इसको लेकर राजी हो गए है हालांकि संघ के कुछ बड़े नाम अभी भी शिवराज के साथ है ....सूत्रो के मुताबिक़ पार्टी के आतंरिक सर्वे में शिवराज को लेकर जनता में विरोध की बात सामने आई है हालांकि बी जे पी को अब भी सूबे में बेहद मजबूत बताया गया है...राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायक भी शिवराज से नाराज बताये जा रहे है ऐसे में अमित शाह ये तमाम रिपोर्ट कोयंबटूर बैठक में संघ के सामने रख सकते है..
No comments:
Post a Comment