कांग्रेस अरुण यादव जी ने मांग की है कि प्रदेश के दोनों (अटेर एवं बांधवगढ़) विधानसभा उपचुनाव का मतदान EVM मशीन से न कराकर मतपत्र से कराया जाए ,वही अरुण यादव ने ये भी कहा है की दोनों ही उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कल की जा सकती है ...अटेर से हेमंत कटारे का नाम पूरी तरह तय है अटेर से बी जे पी से भी अरविन्द भदोरिया का नाम तय है वही माना जा रहा है की बांधवगढ़ से प्यारेलाल बैगा कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे और बी जे पी से ज्ञान सिंह के बेटे शिवनारायण सिंह को टिकिट मिलने की संभावना है..
No comments:
Post a Comment