Thursday, March 2, 2017

तीस क्विंटल आलू बेचकर किसान को मिला तो कुछ नहीं उलटा और पैसे देने पड़े

ये मामला है इंदौर के किसान राजा चौधरी का जिन्होंने अपने खेत के तीस क्विंटल आलू बेचने के लिए मंडी ले गए लेकिन जब इसका हिसाब किताब मंडी की तरफ से आया तो किसान दंग रह गए...मंडी में जिस व्यापारी को 30क्विंटल आलू बेचा उसने आलू तो पूरा रख लिया लेकिन किसान को इसके पैसे मिलना तो दूर जो हिसाब लगाया उसके मुताबिक़ किसान को भाड़े के पैसे भी वसूल नहीं हुए ...आलू की कुल कीमत हुयी1620 रुपये लेकिन हम्माली और भाड़ा मिलकर खर्च ही 2393 रुपये हो गया यानी किसान को 30 क्विंटल आलू बेचने के पैसे मिलना तो दूर उलटा खरीदने वाले व्यापारी को 773 रुपये किसान ने चुकाए ...ऐसे में किसान कैसे यकीं करे की सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाना चाहती है