सी एम् के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जैसे ही शिवराज बोलने आये उन्होंने पहला निशाना नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह पर साधा ...सी एम् ने कहा जैसे ही अजय सिंह नेता प्रतिपक्ष बने उन्होंने पहली चिठ्ठी इसीलिए लिखी की उन्हें विपक्ष की कुर्सी नंबर 1 मिले ...इसके पहले किसी नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा नहीं किया ..सी एम् ने अजय सिंह के लिए फ़िल्म राजकुमार के गाने की पक्तियों का जिक्र किया "आनेवालों ज़रा होशियार यहां के हम है राजकुमार" ...बाद में सी एम् शिवराज न यप्रदेश में हुए विकास का उल्लेख भी किया,सी एम् ने जैसे ही इंदौर और धार का उल्लेख किया विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया
No comments:
Post a Comment