Thursday, March 2, 2017

कांग्रेस के दो विधायको को तोडने मे कामयाब बी जे पी ! कांग्रेस के बडे नेता अब भी बेखबर !

सुत्रो के अनुसार भाजपा की नजर कांग्रेस के दो विधायको पर है  ये दोनो विधायको की हालत बिल्कुल वैसी ही है जैसी संजय पाठक की थी ...बी जे पी ने दोनो विधायको  को लगभग मना लिया है ..हो सकता है आने वाले एक हफ्ते के भीतर ही विधानसभा मे चैधरी राकेश चतुर्वेदी घटनाक्रम दोहराता हुआ दिखे...... हालंकि बी जे पी की कोशिश है की कांग्रेस के आधा दर्जन विधायको को वो तोड ले लेकिन अभी तक वो दो को अपने पाले मे करने मे कामयाब होती दिख रही है दोनो के बारे मे ये कहा जा रहा है की उन्हे कुछ पुराने प्रकरणो मे फंसने का डर तो है ही साथ मे बी जे पी मे आने के बाद बडे पदो का लालच भी दिया जा रहा है ...पुरी तरह सोयी कांग्रेस के बडे नेताओ का शायद इसकी जानकारी नही है या वो जानबुझकर अंजान बने हुये है .जिन दो विधायको  पर सत्ताधारी  द्ल की नजर है उनमे से एक कुर्सी के नम्बर के लिये हुयी लडाई से आहत बताये जा रहे है और टाईगर पोचिंग प्रकरण से लेकर लोकायुक्त  मे जांच के दायरे मे है ही दुसरे पुरी तरह उत्त्खनन मे उलझे हुये है और उन्हे लाने मे कांग्रेस से बी जे पी मे गये संजय पाठक बडी भुमिका निभा सकते है क्युंकि इन दोनो युवा विधायको की दोस्ती के जमकर चर्चे रहे है ....बी जे पी इस कोशिश मे भी है की कमलनाथ गुट के किसी विधायक को तोड लिया जाये ताकी कमलनाथ  से विवेक तंखा की जीत का हिसाब चुकता हो सके ..वही बी जे पी को ये भी लगता है की कमलनाथ अकेले ऐसे नेता है जिनके प्रदेश की राजनीती मे सक्रिय होने पर चुनावी मुकाबले मे जान आ सकती है ......वही बी जे पी ये भी मान रही है की कमलनाथ खेमे के उदयप्रताप के टुटने पर जैसे कमलनाथ चुप थे वो चुप्पी  बरकरार रह सकती है क्युंकि कांग्रेस आलकमान और कमलनाथ के बीच अब भी ज्यादा कुछ ठीक नही चलने की खबरे आ रही है......वही दुसरी तरफ एम पी बी जे पी के चाणक्य माने जाने वाले संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने महकौशल टू विंध्य आपरेशन पर काम करना शुरु कर दिया है ......

No comments: