Sunday, March 26, 2017

जबलपुर आर्डिनेंस फेक्टरी में देर रात फिर धमाके ,देखिये वीडियो

Jabalpur Fire ordinance Factory 
जबलपुर आर्डिनेंस फेक्टरी में देर रात फिर विस्फोट के साथ आग बढ़ने की सूचना है एक बार तो दमकलों ने इस पर काबू कर लिया था पर ये आग बाद में दोबारा लग गयी है जिसे काबू में करने की कोशिश जारी है आपको बता दे की घटना क्रम क्या हुआ
शनिवार शाम  करीब 6.25 बजे आग लगी। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमारिया के बम फिलिंग सेक्शन एफ-3 की बिल्डिंग नंबर 324 में रखे एंटी टैंक बमों में आग लगने के बाद ब्लास्ट हुआ। इसके बाद सिलसिला रुका ही नहीं।
आग काफी भयावह थी इस आग की ऊंची-ऊंची लपटें करीब चार किलोमीटर तक देखी गईं। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। ब्लास्ट की वजह से आसपास की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। 
 जिस जगह धमाका हुआ,वहां बमों की मैग्जीन थी और उसमें बम एंटी टैक 125 एमएम बमों के अलावा एंटी एयरक्राफ्ट बम एल-70 और स्मोक बम भी रखे हुए थे।
राहत की बात ये है की हादसे  में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
देखिये वीडियो

No comments: