नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने लाल बत्ती छोड़ दी है उन्होंने कहा है की पंजाब की तरह मध्य प्रदेश से भी लाल बत्ती कल्चर ख़त्म होना चाहिए उन्होंने कहा की वो जब मंत्री थे तब भी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करते थे बजट सत्र में आखिरकार शुक्रवार को कटनी मामला उठ ही गया..कांग्रेस विधायक सौरव सिंह ने इस मामले को सदन में उठाया और इस पर स्थगन की मांग की ..अनुमति ना मिकति देख रामनिवास रावत , अजय सिंह और गोविंद सिंह भी खड़े हो गए ...अजय सिंह ने कहा की एक गरीब के नाम पर करोडो का लेनदेन हुआ है और जांच करने वाले एस पी का तबादला हो गया इस पर तो चर्चा होनी चाहिए...अनुमति ना मिलने पर विपक्षी विधायक खड़े हो गए ..बाद में अध्यक्ष ने इस मामले पर विनियोग में चर्चा की बात कही...बाद में विपक्ष ने अवैध उत्खनन पर भी चर्चा की मांग जिसे मंजूर ना होने पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया...
No comments:
Post a Comment