Monday, March 20, 2017

कमलनाथ हो प्रदेश में सक्रीय:सचिन यादव,बाला बच्चन

कांग्रेस के अधिकाँश विधायक चाहते है की हाईकमान कमलनाथ को जल्द से जल्द प्रदेश में सक्रीय किया जाए ...प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के भाई सचिन यादव ने कहा है की हम सब चाहते है की कमलनाथ प्रदेश में जल्द से जल्द सक्रीय हो...उपनेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन का भी ऐसा ही बयान आया है वही रामनिवास रावत ने कहा है की हाईकमान जल्द ही बढ़ा निर्णय लेने वाले है ...जीतू पटवारी ने कहा की कमलनाथ कभी निष्क्रिय ही नहीं हुए है मधु भगत ने कहा है की कमलनाथ को जल्द से जल्द कमान सौंपी जानी चाहिए...तरुण भनोत भी चाहते है की कमलनाथ को प्रदेश की कमान सौंपी जानी चाहिए...

No comments: