पंजाब सरकार के सारे मंत्रियो द्वारा लाल बत्ती छोड़ने के बाद जब मध्य प्रदेश के मंत्रियो से इस मुद्दे पर उनकी राय जानने की कोशिश की गयी तो अलग अलग जवाब आये...मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने कहा पंजाब और एम् पी अलग अलग है इससे दौरों के लिए समय बचता है ...वही संजय पाठक ने कहा की वो जनता की सेवा के लिए आये है उन्हें सुविधा मिले ना मिले अंतर नहीं पड़ता ...विशवास सारंग ने कैप्टन अमरिंदर से महल छोड़ने की मांग कर डाली वही शरद जैन ने कहा की अगर स्वेच्छा की बात है तो वो छोड़ने के लिए तैयार है ..हालंकि इन सब मंत्रियो ने ये भी कहा है की इस पर निर्णय लेने का अधिकार सी एम शिवराज को है ....
No comments:
Post a Comment