Monday, March 20, 2017

एम पी के लिये राहुल ने किया कमलनाथ को फ्री हेंड , पी के भी आये कमलनाथ के साथ ,जल्द संभालेंगे कमान

#Kamalnath #Rahul
पांच राज्यो के चुनाव परिणाम के बाद राहुल गांधी ने ये मान लिया है की सरकार बनाने के लिये हर तरीके का प्रबंधन जरुरी है और यही कारण है की मध्य प्रदेश के लिये राहुल गांधी ने कमलनाथ को फ्री हेंड कर दिया है ....कमलनाथ के साथ प्रशांत किशोर और विवेक तंखा भी बडे रोल मे होंगे ...इन तीनो की तिकडी जल्द ही प्रदेश मे सक्रिय होगी...उत्तर प्रदेश की हार के बाद पहली बार सिंधिया के तुलना मे कमलनाथ को राहुल ने ज्यादा तवज्जो दी है ..आप्को बता दे की सोनिया पहले से ही कमलनाथ को कमान देने के पक्ष मे थी ..वही गोवा प्रकरण के बाद राहुल का दिग्ग्विजय पर से भी विश्वास कम हुआ है ...अरुण यादव कमलनाथ के साथ आ गये है और वो भी एलेक्शन कैम्पेन मे बडे रोल मे होंगे .....हो सकता है यादव अध्यक्ष बने रहे और कमलनाथ को चेहरे के रूप मे सामने लाया जाये ..हालंकि प्रशांत किशोर चाहते है की कमान भी कमलनाथ ही संभाले ....पंजाब चुनव मे जीत के बाद जिस तरह से कैप्टेने ने कमलनाथ की तारीफ की थी उसके बाद से ही माना जा रहा था की जल्द ही कमलनाथ बडे रोल मे होंगे ..अब हाईकमान ने इस पर निर्णय ले लिया है ....कमलनाथ के मामले मे ये भी माना जा रहा है की दिग्ग्विजय गुट भी एक हद तक उनके साथ आ जायेगा....कमलनाथ के साथ नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी है और कहा जा रहा है की राहुल से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने भी कमलनाथ को कमान सौंपने की मांग की थी वही खबरे ये भी है की चैत्र नवरात्रि में कमलनाथ अपनी बिग एंट्री कर सकते है कैम्पेनिंग के लिये जो पहला नारा आया है वो है "एम पी मे दो हाथ का साथ ,अबकी बार कमलनाथ "......

No comments: