पांच राज्यो के चुनाव परिणाम के बाद राहुल गांधी ने ये मान लिया है की सरकार बनाने के लिये हर तरीके का प्रबंधन जरुरी है और यही कारण है की मध्य प्रदेश के लिये राहुल गांधी ने कमलनाथ को फ्री हेंड कर दिया है ....कमलनाथ के साथ प्रशांत किशोर और विवेक तंखा भी बडे रोल मे होंगे ...इन तीनो की तिकडी जल्द ही प्रदेश मे सक्रिय होगी...उत्तर प्रदेश की हार के बाद पहली बार सिंधिया के तुलना मे कमलनाथ को राहुल ने ज्यादा तवज्जो दी है ..आप्को बता दे की सोनिया पहले से ही कमलनाथ को कमान देने के पक्ष मे थी ..वही गोवा प्रकरण के बाद राहुल का दिग्ग्विजय पर से भी विश्वास कम हुआ है ...अरुण यादव कमलनाथ के साथ आ गये है और वो भी एलेक्शन कैम्पेन मे बडे रोल मे होंगे .....हो सकता है यादव अध्यक्ष बने रहे और कमलनाथ को चेहरे के रूप मे सामने लाया जाये ..हालंकि प्रशांत किशोर चाहते है की कमान भी कमलनाथ ही संभाले ....पंजाब चुनव मे जीत के बाद जिस तरह से कैप्टेने ने कमलनाथ की तारीफ की थी उसके बाद से ही माना जा रहा था की जल्द ही कमलनाथ बडे रोल मे होंगे ..अब हाईकमान ने इस पर निर्णय ले लिया है ....कमलनाथ के मामले मे ये भी माना जा रहा है की दिग्ग्विजय गुट भी एक हद तक उनके साथ आ जायेगा....कमलनाथ के साथ नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी है और कहा जा रहा है की राहुल से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने भी कमलनाथ को कमान सौंपने की मांग की थी वही खबरे ये भी है की चैत्र नवरात्रि में कमलनाथ अपनी बिग एंट्री कर सकते है कैम्पेनिंग के लिये जो पहला नारा आया है वो है "एम पी मे दो हाथ का साथ ,अबकी बार कमलनाथ "......

No comments:
Post a Comment