एक तरफ बी जे पी में जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा का ग्राफ तेजी से बढ़ा है वही कैलाश विजयवर्गीय हाशिये पर दिख रहे है ऐसे में लगातार सी एम् शिवराज से चल रहे उनके अप्रत्यक्ष टकराव को दरकिनार करते हुए उन्होंने सी एम् शिवराज के समर्थन में ट्वीट किया है और मीडिया पर भी निशाना साधा है उन्होंने कहा है की 2018 का चुनाव बी जे पी सी एम् शिवराज की ही अगुवाई में लड़ेगी...

No comments:
Post a Comment