Thursday, March 16, 2017

अब शिवराज के समर्थन में आये कैलाश विजयवर्गीय

एक तरफ बी जे पी में जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा का ग्राफ तेजी से बढ़ा है वही कैलाश विजयवर्गीय हाशिये पर दिख रहे है ऐसे में लगातार सी एम् शिवराज से चल रहे उनके अप्रत्यक्ष टकराव को दरकिनार करते हुए उन्होंने सी एम् शिवराज के समर्थन में ट्वीट किया है और मीडिया पर भी निशाना साधा है उन्होंने कहा है की 2018 का चुनाव बी जे पी सी एम् शिवराज की ही अगुवाई में लड़ेगी...

No comments: