अटेर और बांधवगढ के उपचुनावों के लिए दोनो पार्टियो ने प्रत्याशियो की घोषणा कर दी है ,ये वो ही नाम है जिनको लेकर mptimes.com ने टिकिट मिलने की संभावना पहले ही जता दी थी बी जे पी ने अटेर से अरविंद भदोरिया को और बांधवगढ से सांसद ज्ञान सिंह के बेटे शिवनारायण सिंह को टिकिट दिया है वही कांग्रेस ने अटेर से स्वर्गीय सत्यदेव कटारे के पुत्र हेमंत कटारे और बांधवगढ से सावित्री सिंह को टिकिट दिया है चुनाव के लिए मतदान 9 अप्रैल को होगा,13 अप्रैल को मतगणना होगी ,नामांकन 14 मार्च से 21 मार्च तक भरे जाएंगे,

No comments:
Post a Comment