Wednesday, March 15, 2017

अटेर और बांधवगढ उपचुनाव के लिए बी जे पी और कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित

अटेर और बांधवगढ के उपचुनावों के लिए दोनो पार्टियो ने प्रत्याशियो  की घोषणा कर दी है ,ये वो ही नाम है जिनको लेकर mptimes.com ने  टिकिट मिलने की संभावना पहले ही जता दी थी बी जे पी ने अटेर से अरविंद भदोरिया को और बांधवगढ से सांसद ज्ञान सिंह के बेटे शिवनारायण सिंह को टिकिट दिया है वही कांग्रेस ने अटेर से स्वर्गीय सत्यदेव कटारे के पुत्र हेमंत कटारे और बांधवगढ से सावित्री सिंह को टिकिट दिया है   चुनाव के लिए मतदान 9 अप्रैल को होगा,13 अप्रैल को मतगणना होगी ,नामांकन 14 मार्च से 21 मार्च तक भरे जाएंगे,

No comments: