Thursday, March 16, 2017

"नरेंद्र मोदी एप " की तर्ज पर आया " शिवराज सिंह चौहान एप"

अपनी डिजिटल मौजूदगी को और पुख्ता बनाने की पहल के तहत  सी एम् शिवराज ने आज "शिवराज सिंह चौहान एप' लांच किया, जिसके माध्यम से जरूरी जानकारी तत्काल अपडेट करने के साथ उनसे सीधा मैसेज और ई मेल प्राप्त करने का भी मौका मिल जाएगा ...इस एप में और "नरेंद्र मोदी एप " में कई समानताये है  सीधे संवाद से लेकर ...शिकायते भी इससे भेजी जा सकती है ...इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है इसमे मोदी एप की तरह ही सी एम्  शिवराज की बायोग्राफी भी है....इसमें सी एम् के सभी कार्यक्रमो की जानकारी भी शामिल होगी

No comments: