Wednesday, March 15, 2017

अपनी अपनी कुर्सी बचाने की जुगत मे शिवराज,नंदकुमार और अरुण यादव ! गृह मंत्री बनाये जा सकते है शिवराज !

मध्य प्रदेश की राजनीती मे इन दिनो तूफान आया हुआ है ये तूफान आया है यू पी मे मोदी जी सुनामी से जिसका असर मध्य प्रदेश मे बी जे पी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सीधा पडता दिखाई दे रहा है ......सबसे ज्यादा चर्चा मध्य प्रदेश से सी एम शिवराज की दिल्ली रवानगी की है हालंकि उन्होने ये कहा है की उनकी रक्षामंत्री बनाये जाने की बात एक अफवाह है और जहाँ तक सुत्रो की माने उनका नाम कभी भी रक्षा मंत्री के लिये कोर ग्रुप मे चर्चा मे नही रहा क्योंकि शिवराज का व्यक्तित्व ऐसा है भी नही की उन्हे ये जिम्मेदारी दी जा सके .....इस नाम के लिये मुख्यमंत्रियो मे सिर्फ रमन सिंह के नाम पर चर्चा हुयी है वही एम पी बी जे पी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की कुर्सी भी खतरे मे है उनकी जगह एक अन्य सांसद को अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चा जोरो पर है दुसरी तरफ कांग्रेस की बात की जाये तो अरुण यादव की कुर्सी बच सकती है लेकिन सिंधिया गुट से सत्यव्रत चतुर्वेदी और दिग्ग्विजय सिंह गुट के कई नेताओ ने अरुण यादव को बदलने की मांग इशारो ही इशारो मे कर डाली है ..इस समय दोनो ही पार्टी के प्रदेश के कर्णधार खुद को लेकर चल रही चर्चाओ से हैरान परेशान दिखाये दे रहे है  क्युंकि दोनो ही पार्टियो मे इस समय दिल्ली मे उठापठक का दौर जारी है ....

No comments: