स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह स्वास्थ्य कर्मचारियों के धरना स्थल अम्बेडकर चौराहे पर पहुंचे जहां उन्होंने कहा है की अप्रेजल नीति में बदलाव किया जाएगा अब संविदा स्वास्थ्य कर्मियो का साक्षात्कार नही होगा संविदा स्वस्थ्य कर्मचारियों को
65 प्रतिशत से कम नंबर आने पर दुबारा ट्रेनिंग दी जायेगी
सेवा काल में तब तक होगी ट्रेंनिग जब तक 65 प्रतिशत अंक परीक्षा में नहीं आ जाएंगे,स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा है की
किसी को नॉकरी से नहीं निकला जायेगा..पद की समाप्ति नहीं होगी.. और सरकार पूरा Epf भी देगी,सभी इंक्रीमेंट भी दिए जाएंग,स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा है की हड़ताल के दौरान किसी का वेतन नहीं काटा जाएगा
65 प्रतिशत से कम नंबर आने पर दुबारा ट्रेनिंग दी जायेगी
सेवा काल में तब तक होगी ट्रेंनिग जब तक 65 प्रतिशत अंक परीक्षा में नहीं आ जाएंगे,स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा है की
किसी को नॉकरी से नहीं निकला जायेगा..पद की समाप्ति नहीं होगी.. और सरकार पूरा Epf भी देगी,सभी इंक्रीमेंट भी दिए जाएंग,स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा है की हड़ताल के दौरान किसी का वेतन नहीं काटा जाएगा

No comments:
Post a Comment