Tuesday, February 21, 2017

बडी खबर-कमलनाथ आये अजय सिंह के साथ ,अजय माकन से की बात !

एम पी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के लिये एक बार फिर अजय सिंह की दावेदारी मजबूत हो गयी है ...कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और दिग्ग्विजय सिंह ने मिलकर अजय सिंह का खुलकर दिल्ली मे समर्थन किया है ...इन दोनो नेताओ के साथ आने से एक बार फिर अजय सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनने की संभावनाये बढ गयी है ..आपको बता दे की अजय सिंह के साथ सबसे ज्यादा विधायक है ..और कल जब विधायक दल की रायशुमारी होनी थी तब एक दर्जन से ज्यादा विधायको ने उनके बंग्ले से लेकर पी सी सी तक परेड की थी ...सुत्रो के मुताबिक कमलनाथ ने अजय माकन से सीधे इस मामले मे बात की है .....इसी के बाद अब दिग्ग्विजय भी कमलनाथ के विशेष विमान से ही भोपाल आ रहे है यानि अब तीनो दिग्गज भोपाल एयरपोर्ट पर एक साथ उतरेंगे ..........वही ये भी तय हो गया है की नेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान हर हाल मे 23 फरवरी तक हो जायेगा ....

No comments: