Tuesday, February 21, 2017

बजट सत्र :गौर और सरताज ने घेरा सरकार को,विपक्ष के 12 मुद्दे

मध्य प्रदेश विधानसभा के  बजट सत्र में विपक्ष सरकार को एक बार दिर व्यापम और सिंहस्थ के मुद्दों पर घेरेगा...प्रभारी नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक़ किसानो को बीमा राशि वितरण और अवैध उत्खनन भी इस सत्र में बड़े मुद्दे होंगे...माना जा रहा है की वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए राज्य का बजट 2लाख 22 हजार करोड़ का होगा ..वही बजट की शुरुआत आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी...वही पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने कहा है की कमियां तो है सरकार में लेकिन हम जवाब देंगे विपक्ष का,वही बाबूलाल गौर ने कहा हैंकी वो सरकार को नहीं घेरते बल्कि यथार्थ कहते है
ये होंगे विपक्ष के मुद्दे
अवैध रेत उत्खनन
किसान बीमा राशि वितरण
कुपोषण
व्यापम
सिंहस्थ
आई एस आई काण्ड
जांच आयोगों की रिपोर्ट्स ना आना
प्रोटोकॉल

No comments: