Thursday, February 23, 2017

अजय सिंह बने नेता प्रतिपक्ष,एम् पी टाईम्स ने पहले जता दी थी संभावना

अजय सिंह को एम् पी विधानसभा का नया नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है एम्।पी टाइम्स ने आज सुबह ही खबर दी थी की आज उनके नाम की घोषणा हो सकती है सीनियर विधायक गोविन्द सिंह ने जैसे ही विधानसभा में इसकी जानकारी दी वैसे ही विधायको और मंत्रियो ने बधाईयां देना शुरू कर दिया..नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह ने भी सरकार की तरफ से अजय सिंह को बधाईयां दी है

No comments: