Thursday, February 23, 2017

नरोत्तम का दिग्गी पर और पवैया का सिंधिया पर निशाना

कांग्रेस के दिग्गजो द्वारा सी एम शिवराज पर लगाए गए आरोपो के जवाब देने लिए पूरा एम पी का मंत्रीमंडल सामने आ गया है संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है की जो आरोप दिग्गविजय सिंह ने सी एम् शिवराज और उनके परिवार पर  आरोप लगाए है वो उसे सिध्द करे वही पवैया ने कहा की कल के भाषण में सिंधिया ने भगवान राम का अपमान किया है और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए...आपको बता दे की बुधवार को सिंधिया ने अपने भाषण में एक जुमले में सीता और राम का उल्लेख किया था वही दिग्गविजय सिंह ने सीधे सीम शिवराज के परिवार पर घोटाले करने के आरोप लगाए थे

No comments: