Tuesday, February 28, 2017

मै टिकिट नही दिला सकता तो मेरे साथ विधायक क्यूँ रहेंगे : मुकेश नायक

#mukesh nayak # CLP
  कांग्रेस मे किसी पद के लिये किसी नेता के नाम का एलान हो और नाराजगी के स्वर ना उभरे ये अमुनन कम ही होता है ...अजय सिंह के नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद अब इस पद के अन्य दावेदारो की नाराजगी साफ सामने आने लगी है ....नेता प्रतिपक्ष के दावेदार रहे महेंद्र सिंह कालुखेडा ,मुकेश नायक  ,बाला बच्चन और रामनिवास रावत  ना तो प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मे अजय सिंह के स्वागत समारोह मे दिखे ना विधानसभा मे यानि साफ जाहिर है की इन नेताओ की अजय सिंह की विधायक द्ल के नेता के रूप मे ताजपोशी हजम नही हो पा रही है ..और इसी बीच मुकेश नायक का बडा बयान भी आ गया है की "मै टिकिट नहीँ दिला सकता इसिलिये मेरे पास विधायक क्युँ होंगे"  नायक ने आगे बढ्कर कहा है की राकेश चतुर्वेदी और संजय पाठक जैसे नेताओ को कांग्रेस मे रोकने की कोशिश ही नहीँ की गयी ........नायक ने ये भी कहा है की कांग्रेस मे नाराज नेता गांठ बांधकर बैठ जाता है ..यानि मुकेश नायक नाराज है अब देखना ये है की क्या कांग्रेस मुकेश नायक को बी जे पी की नजरे इनायत से बचा पायेगी ....

No comments: