Tuesday, February 28, 2017

अरुण यादव एक चुनाव तो जीता दे ,मैं पी सी सी जाने लगूंगा:आरीफ अकील

कांग्रेस विधायक आरीफ अकील की पी सी सी चीफ अरुण यादव को लेकर नाराजगी एक बार फिर जाहिर हुयी है अकील ने कहा है की जब तक अरुण यादव अध्यक्ष है वो पी सी सी में अंदर नहीं जाएंगे....अकील ने ये भी कहा की अरुण यादव एक चुनाव तो जीता दे वो उन्हें अध्यक्ष मानने लगेंगे....अकील ने कहा यदि कोई चुनाव की बात आई तो वो पी सी सी जा सकते है

No comments: