विधानसभा में सरकार सदन में अपनो से घिरी नजर आ रही है तो बाहर भी उनके अपने ही विवादित बयान देकर सरकार को मुसीबत में डाल रहे है बाबूलाल गौर के बाद जेलमंत्री कुसुम महदेले का बयान भी सरकार को मुसीबत में डालने वाला है महदेले हुड जेल मंत्री है और आज जब उनसे सिमी जेल ब्रेक मामले में निरीक्षण को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा की जेल ब्रेक कोई बड़ी घटना नहीं है ऐसी घटनाएं होती रहती है...इस मामले में सदन में कांग्रेस विधायको ने बहिर्गमन किया ...

No comments:
Post a Comment