नेता प्रतिपक्ष के लिए अब रायशुमारी फिलहाल एक औपचारिकता दिख रही है सूत्रो की माने तो अंतिम निर्णय दिल्ली से होगा जहां पहले ही मुकेश नायक के नाम की मोहर लग चुकी है एम् पी टाइम्स ने एक सप्ताह पहले ही बताया था की राहुल गांधी द्वारा चार सीनियर विधायको से किये गए वन टू वन में मुकेश नायक ने बेहतर परफॉर्म किया है इसी के बाद मुकेश नायक का नाम तय माना जा रहा था लेकिन इसी बीच कुछ बड़े नेताओ की दखलंदाजी के बाद विधायको की रायशुमारी की मांग उठी थी जिसे अब एक औअपचारिकता ही कहा जा सकता है

No comments:
Post a Comment