Monday, February 20, 2017

बाबा रामदेव ने कहा प्रदेश में पूरी तरह हो शराबबंदी,एम् पी टाइम्स की खबर की पुष्टि

#baba Ramdev #Bhopal
 
  बाबा रामदेव ने कहा है की मध्य प्रदेश में पूरी तरह शराबबंदी लागू होनी चाहिए इस खबर से एम् पी टाइम्स की उस खबर की पुष्टि हो गयी है जिसमे हमने बताया था की प्रशांत किशोर की रणनीति के तहत शिवराज शराबबंदी लागू कर महिला वोटो को साध सकते है बाबा ने ये भी कहा की अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगनी चाहिए ...इन दोनों ही मुद्दों का हमने अपनी खबर में जिक्र किया था..
 योग गुरु बाबा रामदेव ने पांचो राज्यो के चुनाव परिणामो को लेकर जो भविष्यवाणी की है वो भी चौंकाने वाली है ...बाबा ने कहा है की पांचो राज्यो मे चुनाव परिणाम चौंकानेवाले होंगे.....  बाबा रामदेव आज भोपाल  से सी  एम शिवराज के साथ "नर्मदा सेवा यात्रा " मे शामिल होने के लिये अलीराजपुर रवाना होंगे .....लेकिन बाबा रामदेव की इस भविष्यवाणी को लेकर भाजपाई अलग कयास लगा रहे है और कांग्रेसी अलग ...बी जे पी का एक खेमा ये भी मान रहा है की बाबा की भविष्यवाणी यू पी को लेकर डराने वाली हो सकती है ...वही बाबा की सी एम शिवराज के प्रति बढती नजदीकियाँ ये भी बता रही है की यू पी चुनाव के बाद शिवराज और पावरफुल हो सकते है जिसको बाबा ने पहले ही भाँप लिया है ,,आपको बता दे की इन दिनो यू पी चुनाव मे सी एम शिवराज के पोस्टर और एम पी के विकास मॉडल का बी जे पी जमकर प्रचार कर रही है ...दुसरी तरफ कलराज मिश्र कह ही चुके है की बाबा रामदेव अपने योग के जरिये भविष्य जान लेते है ...हालंकि उनकी भविष्यवाणीयाँ किस संदर्भ मे थी ये 11 मार्च को ही तय हो पायेगा 

No comments: