Sunday, February 19, 2017

22 फरवरी के विधानसभा घेराव पर सरकार और कांग्रेस आमने सामने,निगम ने हटाये पोस्टर..जिला प्रशासन से अनुमति की दरकार

कांग्रेस द्वारा 22 फरवरी को विधानसभा घेराव के एलान के बाद ...कांग्रेस और प्रशासन आमने सामने आ गए है एक तरफ कांग्रेसियो द्वारा शहर भर में लगाए गए पोस्टरों को नगर निगम ने समेट दिया है वही दूसरी तरफ टीन शेड से रैली शुरू करने की अनुमति पर भी अड़ंगा बना हुआ है जिला प्रशासन के अनुसार बड़ी संख्या में कांग्रेसियो के आने से यहां अव्यवस्था फ़ैल सकती ह

No comments: