Thursday, February 9, 2017

संघ प्रमुख मोहन भागवत और सी एम् शिवराज के बीच बढ़ी दूरियां !

ये पहली दफ़ा हो रहा है जब मोहन भागवत तीन दिनों से मध्य प्रदेश में है लेकिन सी एम् शिवराज और उनके बीच कोई बैठक नहीं हुयी है!...बैतूल में मोहन भागवत के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एक संघ कार्यकर्त्ता के मुताबिक़ भागवत सी एम् शिवराज से नाराज है और इसके  कई बड़े कारण है भागवत नर्मदा में हो रहे उत्खनन को लेकर बेहद खफा बताये जा रहे है संघ ने जैविक खेती को लेकर भी एम् पी में गंभीरत ना दिखाए जाने की रिपोर्ट संघ प्रमुख को दी है इस बात का जिक्र सूत्रो के मुताबिक़ भारत भारती में हुआ भी है  सी एम् शिवराज को लेकर संघ को ये लग रहा है की उनकी सरकार ईसाई मिशनरीज को सरंक्षण दे रही है संघ की नाराजगी सरकार के आरक्षण को लेकर स्टेण्ड पर भी है....सूत्रो के मुताबिक़ मोहन भागवत सी एम् शिवराज और सरकार के विराट हिन्दू सम्मलेन को लेकर लचर रवैये से भी नाराज है...महत्वपूर्ण बात तो ये रही की जिस समय बैतूल में संघ प्रमुख का कार्यक्रम चल रहा था उसी समय सी एम् शिवराज का भी जबलपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके कारण स्थानीय चैनल्स पर विराट हिन्दू सम्मलेन की कवरेज भी प्रभावित हुयी...आपको बता दे की विराट हिन्दू सम्मलेन के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हेमंत खंडेलवाल...खुद नरेंद्र जैन...मोहन नागर और कई ऐसे बड़े नाम शिवराज  सरकार के रुख से लंबे समय से नाराज है ऐसे में माना जा रहा है की संघ प्रमुख और शिवराज के बीच दूरियां बढ़ने लगी है जिसके दूरगामी असर भी हो सकते है क्योंकि कई बार देखा गया है की शिवराज केंद्रीय नेतृत्व के प्रकोप से सिर्फ संघ की बदौलत बचते आये है

No comments: