आईएसआई को मदद करने वाले चार लोगों के गिरोह का मध्यप्रदेश एटीएस ने किया भंडाफोड
पेरेलर टेलिफोन एक्सचेंज कर रहे थे पाकिस्तान ली जाती थी आर्मी के आपरेशन्स की जानकारी
मध्यप्रदेश एटीएस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड किया है जो पाकीस्तानी आईएसआई एजेंटों को देश में आर्मी के आपरेशन्स की जानकारी इकट्ठा करने में मदद करता था। एटीएस ने ग्वालियर, सतना औऱ भोपाल से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह सिम बॉक्स, मोबाईल फोन, सिम कार्ड, डाटा कार्ड और लेपटाप के जरिये पेरेलर टेलिफोन एक्सचेंज चलाता था। पाकिस्तान के आईएसआई एजेंटों के कॉल्स को रुट कर स्थानीय नंबरों के जरिये देश की खुफिया जानकारी इकट्ठा करने में गिरोह मदद करता था। एटीएस ने इनके पास से मोबाईल फोन, कई कंपनियों की सिम कार्ड, सिमबाक्स, लेपटाप, चाईनीज बॉक्स आदि बरामद किया है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर यह खुलासा नहीं किया गया है। संभवत: जल्द ही एटीएस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इकता खुलासा करेगी। देशद्रोह औऱ इंड़ियन टेलिग्राफ एक्ट में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. कॉल सेंटर के ज़रिए सरहद पार देशों को गुप्त सूचनाएँ, हवाला व नौकरी और लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड हुआ है। ग्वालियर से एटीएस ने पाँच लोगो को उठाया है। इनमें जितेन्द्र ठाकुर, कुश पंडित , रीतेश खुल्लर व दो अन्य को राउंड अप किया है। इनमें जितेन्द्र और कुश कॉल सेंटर ऑपरेट कर रहे थे। रीतेश व उसके साथी चोरी छुपे सिम उपलब्ध करा रहे थे। तीन दिन पहले इन्हें उठाया है। आरोपियों के खिलाफ १२२,१२३ के तहत देशद्रोह व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जा रहा है। इनमें पकड़ा गया जितेन्द्र ग्वालियर के वार्ड ५८ की भाजपा पार्षद वंदना सतीश यादव का जेठ है।
पेरेलर टेलिफोन एक्सचेंज कर रहे थे पाकिस्तान ली जाती थी आर्मी के आपरेशन्स की जानकारी
मध्यप्रदेश एटीएस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड किया है जो पाकीस्तानी आईएसआई एजेंटों को देश में आर्मी के आपरेशन्स की जानकारी इकट्ठा करने में मदद करता था। एटीएस ने ग्वालियर, सतना औऱ भोपाल से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह सिम बॉक्स, मोबाईल फोन, सिम कार्ड, डाटा कार्ड और लेपटाप के जरिये पेरेलर टेलिफोन एक्सचेंज चलाता था। पाकिस्तान के आईएसआई एजेंटों के कॉल्स को रुट कर स्थानीय नंबरों के जरिये देश की खुफिया जानकारी इकट्ठा करने में गिरोह मदद करता था। एटीएस ने इनके पास से मोबाईल फोन, कई कंपनियों की सिम कार्ड, सिमबाक्स, लेपटाप, चाईनीज बॉक्स आदि बरामद किया है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर यह खुलासा नहीं किया गया है। संभवत: जल्द ही एटीएस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इकता खुलासा करेगी। देशद्रोह औऱ इंड़ियन टेलिग्राफ एक्ट में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. कॉल सेंटर के ज़रिए सरहद पार देशों को गुप्त सूचनाएँ, हवाला व नौकरी और लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड हुआ है। ग्वालियर से एटीएस ने पाँच लोगो को उठाया है। इनमें जितेन्द्र ठाकुर, कुश पंडित , रीतेश खुल्लर व दो अन्य को राउंड अप किया है। इनमें जितेन्द्र और कुश कॉल सेंटर ऑपरेट कर रहे थे। रीतेश व उसके साथी चोरी छुपे सिम उपलब्ध करा रहे थे। तीन दिन पहले इन्हें उठाया है। आरोपियों के खिलाफ १२२,१२३ के तहत देशद्रोह व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जा रहा है। इनमें पकड़ा गया जितेन्द्र ग्वालियर के वार्ड ५८ की भाजपा पार्षद वंदना सतीश यादव का जेठ है।

No comments:
Post a Comment