अजय विश्नोई के भाई के घर पर जब इंकम टेक्स के छापे पडे तो अजय विश्नोई से इस्तीफा ले लिया गया था लेकिन ये तय हो गया है की संजय पाठक पर शिवराज मेहरबान है ....अब देखना ये है की क्या संजय पाठक के मामले मे शिवराज संघ को भी मनाने मे संतुष्ट हो गये है और आज ये स्पष्ट हो जायेगा ..आज दलितो को लघु उद्योग के माध्यम से आर्थिक रुप से मजबुत करने के लिये संघ का भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर विशाल आयोजन है .....लघु उद्योग विभाग का जिम्मा संजय पाठक के पास है ...पाठक कटॅनी मे वापिस सार्वजनिक कार्यक्रमो मे दिखने लगे है अब देखना होगा की क्या वो उनके विभाग से जुडे इस कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे ...इस कार्यक्रम मे संघ प्रमुख के साथ साथ सी एम शिवराज भी मौजुद रहेंगे .....पिछले कई दिनो से संघ प्रमुख की सी एम शिवराज से नाराजगी की खबर आ रही है ...यहाँ तक भी कहा गया की सिन्हस्थ आयोजन के लिये गृह मंत्री को सम्मनित करने के बहाने सी एम संघ प्रमुख को सी एम हाऊस बुलाना चाहते है लेकिन वो नही मान रहे है ,,आज जब लाल परेड के मंच पर सी एम की मौजुदगी मे भागवत जन सैलाब से रुबरु होंगे तो देखना होगा की क्या उनके शब्द सी एम शिवराज को राहत देने वाले होंगे या फिर ये नाराजगी बरकरार रहेगी ..सुत्रो के मुताबिक फिलहाल संघ मे खुद का स्टेटस बचाने मे लगे सुरेश सोनी भी शिवराज की तरफ से संघ प्रमुख को मनाने मे कोई कोशिश नही छोड रहे है ऐसे मे देखना होगा की संघ प्रमुख को मनाने की शिवराज की कोशिश कितनी सफल हो पाती है आज का मंच संजय पाठक को लेकर भी संघ का रुख स्पष्ट कर देगा .....हालंकि राज्य सरकार के एक मंत्री दबी जुबान से ये कहते भी पाये गये है की पाठकजी के चक्कर मे दुसरे मंत्रीयो को भी कही मंच से दूर ना कर दिया जाये ....

No comments:
Post a Comment