Thursday, February 23, 2017

आज हो सकती है नेताप्रतिपक्ष के लिये अजय सिंह के नाम की घोषणा !

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के लिये अजय सिंह का नाम तय होने की खबर है ..सुत्रो के मुताबिक आज कमलनाथ  और सिंधिया की हामी के बाद राहुल गांधी इसकी घोषणा कर देंगे ...अजय माकन ने अपनी रिपोर्ट अजय सिंह के पक्ष मे दी है ....अजय सिंह को विधायको के समर्थन का सीधा फायदा मिला है ..बाद मे अजय सिंह ने अपनी बात मोहनप्रकाश के  सामने भी रखी थी ..आज दोपहर तक अजय सिंह के नाम की घोषणा कर दी जायेगी .....हालंकि इस दौड मे मुकेश नायक और बाला बच्चन भी शामिल थे लेकिन सुत्रो के मुताबिक नायक की शिकायते हाईकमान को की गयी थी वही बाला बच्चन को कमलनाथ के अगले पी सी सी चीफ बनने की संभावना के चलते  ये पद नही मिल पाया है ......

No comments: