Monday, February 6, 2017

अपनी ही सरकार पर उठाये बी जे पी के सीनीयर लीडर जोशी ने सवाल !

"युवाओ को वर्तमान भारत के हालात पर गंभीरता से सोचना चाहिये..बच्चो के हालात चिंताजनक है शिक्षा ,कुपोषण की दयनीय स्थिति है देश मे महिला सुरक्षा भी चिंता का विषय है ....बीमारियाँ बढ रही है ....असंतुलन बढ गया है"......ये कहना है बी जे पी के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  और पुर्व मानव संसाधन मंत्री रहे मुरली मनोहर जोशी का..जोशी आज भोपाल मे बरक्तुल्लाह विश्विद्यालय के एक कार्यक्रम मे शिरकत लेने भोपाल पहुंचे थे ..जहाँ ये बाते उन्होने स्टुडेंट्स को सम्बोधित करते हुये कही..लेकिन जो वो कह रहे थे उससे साफ झलक रहा था की वो अपनी ही पार्टी की सरकार की कार्यशैली से संतुष्ट नहीँ है .....हालंकि ये बात पहले भी सामने आयी है की आडवाणी और जोशी जैसे नेता खुद को मार्गदर्शक बनाये जाने को लेकर और  खुद को पार्टी की मुख्यधारा से अलग किये जाने को लेकर नाराज है और आज उनका भाषण भी ये नाराजगी झलका रहा था ........! 

No comments: