प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुख्य प्रवक्ता के.के.मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान के विरुद्ध मानहानि का दावा पेश किया है.... CJM भू भास्कर यादव .की अदालत में ये आवेदन दिया गया है... कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप है की मुख्यमंत्री ने शहडोल लोकसभा उपचुनाव के दौरान एक आमसभा में भोपाल जेल ब्रेक का उल्लेख करते हुए कहा था..."कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ है "........उनके इस भाषण को प्रदेश भाजपा के अधिकृत फेस बुक के पेज पर डाल दिया गया था। इस पर आपत्ति लेते हुए पार्टी की ओर से मुख्य प्रवक्ता के.के.मिश्रा ने 9 नव.16 को भाजपा के अधिकृत फेसबुक के पेज की सीडी अपलोड करने के बाद मुख्यमंत्री जी व् भाजपाध्यक्ष को सुचना -पत्र रजिस्टर्ड ए डी से भेजे थे। मिश्रा ने ये भी आरोप लगाया है की CM की ओर से उनके वकील ने तो असत्य जवाब भेजा ही साथ मे नंदकुमार चौहान ने उसे लेने से इंकार कर दिया ।आज मिश्रा ने बताय है की अदालत में दस्तावेजी प्रमाणों के साथ परिवाद दाखिल कर दिया है साक्ष्य के लिए अगली तारीख 1 मार्च तय की गयी है....

No comments:
Post a Comment