Monday, February 6, 2017

पंजाब के चुनाव मे उड रहा है एम पी का अफीम ! ..पिछले तीन महीनो मे हुयी रिकार्ड तस्करी

#MP #Udta Panjab #Aphim
   क्या  आप जानते है पंजाब चुनाव का सबसे बडा एम पी कनेक्शन क्या है ...और क्या आप मानेंगे ये कनेक्शन पंजाब चुनाव के परिणामो को सीधा बदलने का दम रखता है ....ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढे अफीम की तस्करी करने वाले एक गिरोह से पुलिस की पूछताछ  मे कुछ ऐसा ही सामने आया है....अफीम की तस्करी करने वाले  रैकेट के  मास्टर माइंड बालकिशन  ओझा की माने तो ये बिल्कुल सच है  ..बालकिशन ने पूछताछ मे बताया की  पिछ्ले तीन महीनो मे पंजाब से अफीम की डिमांड कई गुना बढी है और इसे कुछ राजनीती  से जुडे लोग भी खरीद रहे है और मुँह मांगी कीमत मिल रही  है शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जब्त अफीम को वह मंदसौर से लाते हैं। पहले वो लोग इसे स्थानीय लोगों को बेचते थे  लेकिन आजकल इस अफीम को पंजाब में ठिकाने लगाते हैं। यहां के मुकाबले अवैध अफीम के दाम पंजाब में अच्छे मिल जाते हैं। एक चक्कर मे लाखो का  फायदा होता है। इससे पहले भी यह गैंग मंदसौर से अफीम लाकर पंजाब में बेच चुकी  है। पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचने का प्रयास कर रही है।

No comments: