Monday, February 27, 2017

बिना लेनदेन के किसानो का काम नहीं करते अधिकारी:बाबूलाल गौर

गृह मंत्री बाबूलाल गौर का बहुत बड़ा बयान आया है ..गौर ने कहा हैं की राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी बिना लें देन के कोई काम नहीं करते...ये बात उन्होंने मीडिया से चर्चा में तब कही जब विधानसभा के मामले में उनसे पूछा गया की आपने डायवर्सन को लेकर अधिकारियों की कमी पर सवाल उठाया है तो उन्होंने ये भी कहा की उनके क्षेत्र का किसान भी इस कारण बहुत परेशान है हालांकि राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि ये गौर साहब का निजी अनुभव हो सकता है

No comments: