कुछ दिनो पहले हमने ग्रामीण एवम पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव आर एस जुलानिया के एक तुगलकी फरमान की खबर आप तक पहुंचायी थी ..इस कडी मे जुलानिया साहब का नया फरमान भी पेश हो गया है जिसे सुनकर आप फिर हैरान रह जायेंगे ..भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल के मुताबिक पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग ने जुलानिया साहब की तरफ से फरमान जारी कर प्रदेश की सभी पंचायतो को कहा है की वो पेयजल सम्बंधी किसी भी कार्य पर कोई राशि खर्च ना करे ...प्रदेश के कई जिलो मे पेयजल को लेकर ग्रामीण अंचलो मे हाहाकार है लेकिन पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने दलील दी है की पिछले साल के केंद्र और राज्य के सन्युक्त आवंटन के 800 करोड की तुलना मे उन्हे इस वर्ष पेयजल के लिये दोनो सरकारो से मिलकर सिर्फ 360 करोड रुपये की राशि ही आवंटित हुयी है जिसमे पिछले बकाया बिलो का भी भुगतान नही हो रहा है बी जे पी के विधायको ने इस आदेश की शिकायत सी एम को की है ....जिसके बाद सी एम शिवराज ने राज्य सरकार की ओर से 100 करोड रुपये की राशि विभाग को पेयजल कार्य के लिये आवंटित करने के आदेश दिये है

No comments:
Post a Comment