सुत्रो के अनुसार 11 मार्च को पांच राज्यो के चुनाव परिणाम आनेवाले है लेकिन उसके पहले भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक मुम्बई मे हो सकती है ..खबर ये भी आ रही है की इसमे नगरीय निकाय मे बी जे पी की जीत को लेकर अमित शाह का अभिनंदन किया जायेगा ...कहा ये भी जा रहा है की नोटबंदी को सफल कदम बताने के लिये बी जे पी एक बार फिर जुट गयी है ..इस बैठक के बाद एम पी के मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी किसी बेहतर जिम्मेदारी से नवाजा जा सकता है ..माना जा रहा है की नरोत्तम मिश्रा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सद्स्य बनाया जा सकता है ...वही पंजाब से भी नवजोत सिध्दु की जगह एक नया नाम शामिल होगा वही मध्य प्रदेश और छतीसगढ की चुनावी तैयारियो की प्ररम्भिक रणनीती पर भी इस बैठक मे चर्चा होगी ....बैठक मार्च के पहले हफ्ते मे हो सकती है .....

No comments:
Post a Comment