Saturday, February 25, 2017

मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने की प्रकाश झा की शिकायत

#prakash jha #Bhopal
फिल्म निर्माता प्रकाश झा को लेकर मजलिसे शूरा ने शिकायत की है दरअसल फिल्म लिपिस्टक अंडर माय बुर्का को लेकर  मुस्लिम समाज ने  विरोध किया है  ।मुस्लिम त्यौहार कमेटी की मजलिसे शूरा ने फतवा जारी किया हाउ की प्रकाश झा सहित फिल्म के लोगो का देश भर किया जाएगा बायकॉट साथ में प्रकाश झा को भोपाल में न  घुसने की दी चेतावनी है फिल्म से जुड़े लोगो पर भी कानूनी कार्यवाही की दी चेतावनी दी गयी है ।आपको बता दे की इस  फिल्म की शूटिंग भोपाल में ही हुयी है....

No comments: